खजुराहो। ब्रिटेन के हाई कमिश्नर थॉमस एंथोनी अस्क्विथ अपने परिवार के साथ कल शाम 18:00 खजुराहो पहुंचे। आज सुबह 09:30 बजे खजुराहो के 10वी सदी के चंदेलकालीन विश्वदाय स्मारकों की कला कृतियों का अवलोकन किया।
चूँकि यह उनका यह कोई शासकीय दौरा नहीं था, उन्होंने तो सुरक्षा लेने से मना कर रखा था चूँकि भारत सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई इसलिए स्थानीय प्रशासन उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई थी।
भारतीय पुरातत्व विभाग के मुख्य प्रवेश द्वार पर मौजूद कॉमेंट बुक में अपने खजुराहो विजिट का अनुभव को उन्होंने शेयर किया।