भाजपा: राजस्थान में सत्ता और संगठन के बीच तनाव

जयपुर। राजस्थान भाजपा में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। यहां भी सत्ता और संगठन के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। हालात यह हो गए कि नेताओं का दर्द मीडिया के सामने झलकने लगा है। निष्कर्ष यह कि राजस्थान के शीर्ष नेताओं ने संवाद समाप्त कर दिया है। शायद किसी और गुंताड़े में लगे हुए हैं। 

सांगानेर से भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी शनिवार को एक दिवसीय भरतपुर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने संवावदाताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि कहीं न कहीं सत्ता और संगठन में तालमेल का अभाव देखा जा रहा है। एक ओर जहां कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो पा रहे हैं, तो वहीं विधायक और मंत्री भी नहीं चल पा रहे हैं। इसके चलते भाजपा पार्टी कमजोर होती जा रही है।

वहीं उनके द्वारा नई पार्टी बनाने के सवाल पर बताया कि अभी तो केवल दीनदयाल वाहनी के माध्यम से प्रदेश के कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा। इसके अलावा राज महल पैलेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे क्या कारण रहे जो सील किया गया है और फिर ऐसे क्या कारण बने जो सील को खोला गया। साथ ही विधायक तिवाड़ी ने वंचित वर्ग को आरक्षण दिए जाने की पैरवी की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });