ज्यादा ही लंबी थी केजरीवाल की जुबान, काट दी

नईदिल्ली। राजनीति में किसी के दर्द का भी मजाक बनाया जाता है। अरविंद केजरीवाल की सर्जरी पर कुछ इसी तरह के कमेंट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। विचारधारा विशेष के लोग खुशी खुशी बयां कर रहे हैं कि अब कम से कम एक महीने तक तो केजरीवाल चुप रहेंगे। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लंबे समय से चली आ रही खांसी की बीमारी को दूर करने के लिए उनकी सर्जरी की गयी। डॉक्टर्स ने बताया कि केजरीवाल की जीभ की सर्जरी की गई है। डॉक्टर्स के मुताबिक केजरीवाल की जीभ उनके मुंह की तुलना में ज्यादा लंबी थी जिसे सर्जरी से छोटा किया गया।

केजरीवाल 40 साल से भी ज्यादा समय से खांसी की समस्या से पीड़ित हैं। उनकी सर्जरी नारायण हेल्थ सिटी अस्पताल में हुई। अस्पताल ने एक बयान में कहा कि सर्जरी सामान्य रही। सर्जरी के बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत की और थोड़ा सा पानी पीया। डॉक्टर्स ने कहा उन्हें कुछ दिन कम बोलने की हिदायत दी गई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });