
देवेन्द्र सिंह की लाश सतनामी नगर के पास मंदिर के सामने स्कॉर्पियो कार में मिली थी। बताया जा रहा था कि ज्यादा शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई है परंतु लाश पर चोट के निशान भी मिले हैं। इससे मामला संदिग्ध हो गया है। मृतक देवेन्द्र सिंह राजपूत को बीते 13 दिसंबर 2014 को अनंतश्री हॉस्पिटल इंद्रपुरी के सामने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था। यह राशि वह पिपलानी थाने के तत्कालीन टीआई सुबोध प्रताप सिंह तोमर और एएसआई भारत सिंह तोमर के लिए वसूल रहा था। लोकायुक्त ने इस मामले में मीडिया के दवाब के बाद टीआई को भी पार्टी बना लिया था।
इस प्रकरण की जांच कर रहे लोकायुक्त पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है। जल्द ही इस मामले का फैसला आने वाला है। पिपलानी थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि कल गुरुवार की सुबह देवेन्द्र सिंह राजपूत की लाश भवानी नगर, इंद्रपुरी से मिली है।