
जीतू का कहना है कि उन्होने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रदेश कांग्रेस की बदहाल स्थिति की जानकारी दी है और यह भी बताया है कि जनता प्रदेश में कांग्रेस को जिताना चाहती है लेकिन हम जीतना ही नही चाहते। जीतू के अनुसार राहुल गांधी भी प्रदेश में कांग्रेस की हालात से चिन्तित है।
जीतू का कहना है कि उन्होने राहुल गांधी को प्रदेश में कांग्रेस की हार के कारण भी बताये है और कांग्रेस संगठन में वर्तमान कमियों की जानकारी भी दी है। जीतू ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की तुलना में कमलनाथ को बेहतर बताते हुये राहुल गांधी से उन्हे प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की है। जीतू ने यह भी कहा कि यदि कमलनाथ के हाथ में आगामी चुनाव की कमान रहती है तो कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नही रोक सकता।