
रहवासियों ने आज गुरुवार की सुबह अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी कालोनी के बाहर नए स्लॉटर हाउस की प्रस्तावित जमीन का विरोध कर प्रदर्शन किया। ग्रीन मीडोज कालोनी रहवासी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्लॉटर हाउस से पर्यावरण भारी प्रदूषित होता है, इसलिए एनजीटी ने इसे शहर से बाहर बनाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन सरकार ने स्लॉटर हाउस को दोबारा रहवासी क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव बनाया है।
स्टड फार्म उनकी कालोनी से महज 15 मीटर की दूरी पर है। वर्तमान समय में यहां पर बकरा मार्केट लगता है। बकरा मार्केट के कारण ग्रीन मीडोज कालोनी के रहवासी अपने घरों की खिड़कियां तक खोल नहीं पाते और यदि इस जगह पर स्लॉटर हाउस खुल गया, तो रहवासियों का गंदगी और बदबू के कारण कालोनी में रहना तक दूभर हो जाएगा। प्रदीप शर्मा का कहना है कि इस संबंध में उनकी कालोनी के रहवासी कलेक्टर भोपाल और नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात कर चर्चा भी करेंगे।