
हवलदार को पीटते हुए दिव्यांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी हवलदार का नाम गनपत कुशवाहा है, वह आबकारी विभाग में तैनात हैं। आरोप है कि हवलदार नशे में धुत्त था और दिव्यांग राहुल यादव से पैसे की मांग कर रहा था। राहुल ने कहा कि 20 रुपए पहले की भी हैं, वह दे दो। आज धंधा मंदा है। इस पर हवलदार दिव्यांग राहुल को गालियां देने लगा और बौखलाकर डंडा जमा दिया।
डंडा पड़ते ही दिव्यांग राहुल तमतमा उठा और हवलदार को जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पीट दिया। बाद में राहुल कलेक्ट्रेट और पुलिस सुपरिटेंडेंट के पास भी शिकायत करने पहुंचा। बता दें कि हवलदार इससे पहले भी हाथ ठेले वाले और कमजोर किस्म के दिहाड़ी कारोबारियों से वसूली करता रहा है।