---------

सीएम अखिलेश यादव से छीन ली गई सपा की कुर्सी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेताजी मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव से सपा के प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी छीन ली है। इस पद पर लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव को बिठाया गया है। बता दें कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के साथी सपा नेताओं के बीच तनातनी लंबे समय से चल रही है। अब अखिलेश यादव केवल मुख्यमंत्री हैं। सपा में उनका कोई दखल नहीं है। 

शिवपाल को प्रदेश अध्‍यक्ष बनाए जाने की जानकारी मीडिया को महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। बता दें कि अभी तक यूपी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का पद सीएम अखिलेश यादव के पास था। गौरतलब है कि सोमवार को सीएम अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल से खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बाद पंचायती राज मंत्री राजकिशोर को भी बर्खास्‍त कर दिया था।

इसके बाद पार्टी के अंदरखाने में तनातनी हो गई थी जिसके बाद यूपी के मुख्य सचिव दीपक सिंघल से भी कुर्सी छें ली गई और उनकी जगह सीनियर आईएएस अफसर राहुल भटनागर को यूपी के मुख्य सचिव पद की कमान दी गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });