
घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के कालका मंदिर के पास की घटना है। यहां पहाड़ीखेड़ा की रहने वाली रामसखी भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करती थी। जब वह कालका मंदिर के पास लघुशंका के लिये गई तो अज्ञात युवक आया और वृद्धा का थैला ले कर भाग गया। वृद्धा के मुताबिक उसके थैले में राशनकार्ड, भीख में मिले पैसे और वृद्धावस्था पेंशन के पैसे मिलाकर 5000 रुपए रखे हुए थे।
लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसमें एक लड़का भिखारी का बैग उठाकर भागते देखा गया है। सीसीटीवी कैमरा मंदिर के सामने फोटो फ्रेम की दुकान पर लगा था। भिखारी महिला बैंक से अपनी वृद्धावस्था पेंशन निकालकर ला रही थी, तभी एक बदमाश उसके पीछे लग गया। जब भिखारी मंदिर के सामने बैठकर भीख मांग रही थी, तभी मौका देखकर बदमाश बैग लेकर भाग गया।