भोपाल। एक कहावत है, यथा राजा तथा प्रजा। जैसा आचरण राजा करता है, वैसा ही उसके सिपहसालार भी करते हैं। पिछले दिनों पन्ना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होमगार्ड सैनिकों की सवारी की थी। उन्ही से प्रेरणा पाकर कल उसी पन्ना जिले में एक सब इंजीनियर ने ग्रामीण की पीठ पर सवारी करके नाला पार किया।
यह तस्वीर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की है। जहां पुष्प अनुरोध कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के लोगों को पुष्प देकर घर-घर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत के सीईओ ग्रामीणों को पुष्प भेंट कर उनसे शौचालय बनाने की अपील कर रहे है।
इस फोटो में जनपद पंचायत पवई में पदस्थ उपयंत्री अरविन्द त्रिपाठी को गांव का एक व्यक्ति अपनी पीठ पर लाद कर घुटनों तक पानी से भरा नाला पार कराते दिखाई दे रहा है। खास बात है कि यह तस्वीर खुद अरविंद त्रिपाठी ने फेसबुक पर शेयर की थीं, जिसके बाद यह वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि अफसर आसानी से नाला पार कर सकते थे, लेकिन अपने जूते और कपड़ों को गंदा होने से बचाने के लिए वह युवक की पीठ पर सवार हो गए।