
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को करीब साढ़े आठ बजे कारोबारी रामबाबू सोनी अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी सरबई थाना क्षेत्र में अज्ञात लुटेरों ने रामबाबू सोनी को घेरकर उनके सिर में गोली मार दी और जेवरात से भरा बैग व मोबाइल फोन लूट लिए।
इस घटना के विरोध में मंगलवार सुबह से ही सरबई के व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश हैं। गुस्साए लोगों ने सरबई थाने का घेराव कर दिया और पुलिसकर्मियों को काल झंडे दिखाए। व्यापारियों ने सरबई कस्बे को बंद करा दिया है। इस दौरान पुलिस के डायल 100 वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।
जिले में एक सप्ताह के भीतर व्यापरियों को गोली मारने का यह तीसरा मामला है। दो मामलों में व्यापारियों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि एक अन्य घटना में व्यापारी बाल-बाल बच गया था। जिले में लगातार बढ़ती वारदातों के चलते बैकफुट पर आई पुलिस का दावा है कि इन वारदातों में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।