मप्र में काले झंडों से हुआ बिहार के सीएम नीतिश कुमार का स्वागत

भोपाल। बड़वानी में नशामुक्ति आंदोलन के बहाने राजनीति की जमीन तलाशने आए बिहार के सीएम नीतिश कुमार का स्वागत काले झंडों से किया गया। किसानों ने खलघाट में उस समय काले झंडे लहराए जब नीतिश कुमार इंदौर से बड़वानी की ओर जा रहे थे। 

दरअसल, जिले में नर्मदा पट्टी के किसान अब नर्मदा बचाओ आंदोलन का विरोध करने लगे हैं। किसान इस समय नहरों से पानी चाहते हैं, जबकि आंदोलन के कारण काम प्रभावित हो रहा है तो किसान लामबंद हो गए हैं। इसी के चलते किसानें ने नर्मदा बचाओ आंदोलन में शामिल होने जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झंडे दिखाए। इस प्रदर्शन में दवाना, साला, लुन्हेरा, पीपल्दा गढ़ी, मोरगढ़ी गांव के किसान शामिल थे।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और नर्मदा बचाओ आंदोलन के लोग सरदार सरोवर बांध को लेकर गुमराह करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। अब जब किसानों को नर्मदा का पानी उपलब्ध हो रहा है, तो उसमें बाधा डाली जा रही है। साथ ही बांध बनने से बिजली मिल रही है। विस्थापन और पुर्नवास की मांग को लेकर बांध का विरोध कर किसानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!