नईदिल्ली। बिहार में भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि लालू के बेटों को मुलायम के बेटे से सीखना चाहिए कि अपराधियों से दूरी कैसे बनाई रखी जाए।
मोदी ने कहा कि लालू के बेटों को मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव की तरह बनना चाहिए जिन्होंने पिता के खिलाफ जा कर एक अपराधी की पार्टी मे जाने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि लालू के बेटे शहाबुद्दीन को पार्टी से निकालने के लिए अपने पिता पर दबाब डालें।
सुशील कुमार मोदी बाहुबली नेता शाहबुद्दीन के मामले में बोल रहे थे। मोदी ने आरोप लगाया कि लालू अपराध की राजनीति करते आए हैं और वही कर रहे हैं। बेगूसराय में अपराधी गठजोड़ के खिलाफ आयोजित महाधरना में शिरकत करने आए सुशील कुमार मोदी ने लालू के खिलाफ जम कर आग उगला।