कश्मीर: सेना के मुख्यालय पर आतंकियों का हमला

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का भारतीय सेना पर हमला जारी है। रविवार को उन्होंने आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया। एलओसी के नजदीक उरी सेक्टर में मौजूद आर्मी बेस में एक बैरक में हमलावरों ने आग लगा दी है। इसमें 2 जवानों के शहीद होने की खबर है। 16 जख्मी हुए हैं। 8 को एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। फायरिंग जारी है। हालात संभालने के लिए पैराकमांडो की टीम को मौके पर एयरड्रॉप किया गया है। 

सेना के प्रवक्ता के मुताबिक, हमला सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ। उरी बेस में अंदर आतंकी घुसे हैं। कहा जा रहा है 3-4 आतंकी बेस में तार काटकर घुसे हैं। एक बैरक में आग लगने की खबर है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट है।

राजनाथ ने टाला रूस-अमेरिका का दौरा
कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने विदेशी दौरे को टाल दिया है। वे अमेरिका और रूस जाने वाले थे। उन्होंने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। #IB, #RAW के अफसर बैठक में शामिल हैं। होम मिनिस्टर ने हालात को लेकर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर और सीएम महबूबा मुफ्ती से बात की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });