
बुढ़ार थाना के समदा टोला गांव की यह घटना है। 21 वर्षीय मृतका के परिजनों का आरोप है कि बलात्कार के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए रेप के बाद अमिता को मारकर कर कुएं में फेंक गए हैं।
पुलिस एएसआई राजेश सिंह का कहना है कि, प्रथम दृष्टया में रेप के बाद हत्या का मामला लग रहा है। शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। इस मामले में पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, एफएसएल टीम भी मौके पर तफ्तीश कर रही है।