
बताया जा रहा है कि व्यापारी रामबाबू सोनी सरवई से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने रामबाबू के सर में गोली मार दी। इसके बाद बैग, मोबाइल और बाइक को लेकर फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर छतरपुर में तीसरी वारदात है। कुछ दिन पहले गुलगंज के पास एक व्यापारी के साथ लूटपाट और गोली मारने की घटना हुई थी। जिसमें व्यापारी की मौत हो गयी थी।