![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiDFPzJMmlHCkqIn5uDIrYzD1mpec8ixjYKjxeSWtRA0j41yw7G6aEqM0QzIKsejd3_BB8vbepZxEdUJjCNgDoUI7JZtJrHTb8e-z3GXL_RTOePbGMGLJpaWgQ3MPW0MbyDo114_fJB0ug/s1600/55.png)
1125 रुपए वाले पोस्टपैड प्लान में आउट गोइंग रोमिंग भी मुफ्त रखी है, जिसमें 250 मैसेज और 1जीबी इंटरनेट शामिल रहेगा। वहीं 1525 वाले प्लान में इन सारी सुविधाओं के साथ 5 जीबी 3जी मुफ्त होगा। यह प्लान कुछ दिनों में लागू होगा। महाप्रबंधक जीसी पांडे ने बताया कंपनी ने मोबाइल और लैंडलाइन को लेकर कई प्लान तैयार किए हैं। अब प्रीपेड उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ाई जाएगी।