
बताया जाता है कि टीचर सुधा जैन शाहजहानाबाद इलाके के खालसा स्कूल में पढ़ातीं हैं। सुबह जब वो स्कूल जा रहीं थीं क तभी लाल प्लाजा के सामने कार्पोरेट कॉलेज की बस ने उन्हे कुचल डाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की स्पीड इतनी तेज थी कि सुधा को संभलने का मौका ही नहीं मिला। वो गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिरीं और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया। हनुमानगंज पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है लेकिन बस चालक अभी भी फरार बना हुआ है। कार्पोरेट कॉलेज Corporate Institute of Science and Technology के नाम से भोपाल में संचालित होता है।