
एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस आरक्षक अभिषेक यादव, प्रदीप यादव और मौसम निरापुरे के खिलाफ टिमरनी थाने में केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों नशे की हालत में हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। एवं उनके साथ रिंकू पाराशन हत्याकांड के 3 आरोपी जुनैद, रजा और रेहान भी पुलिस जीप में सवार थे।
आरोप है कि पुलिस पार्टी ने विशाल नाम के एक युवक के साथ बेवजह मारपीट की। विशाल ने इसकी शिकायत एसपी श्री सिंह से की। एसपी ने मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई। अत: तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए। इस माध्यम से एसपी श्री सिंह ने यह संदेश भी प्रसारित कर दिया है कि पुलिसकर्मियों को हर हाल में अनुशासन में रहना होगा। अपराध घटित करने पर उन्हें पुलिस परिवार के नाम पर कोई फेवर नहीं मिलेगा।