
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में कंपनी के जांच अधिकारी अजय देवलिया ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी। असली और नकली मोबाइल फोन दिखाते हुए उन्होंने बताया कि Vishal Mobile साई कृपा में इस तरह की गड़बड़ी की जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने उक्त दुकान पर शनिवार देर रात छापा मारा।
यहां से ईदगाह हिल्स निवासी विशाल वाधवानी और गौतम नगर निवासी रोहित सचदेव को गिरफ्तार किया। आरोपी कंपनी की पैकिंग में नकली मोबाइल फोन बेच रहे थे। इसके लिए ग्राहकों से असली मोबाइल फोन की रकम वसूली जा रही थी। इस आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।