
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांतिलाल भूरिया पठानकोट और उरी आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहे थे लेकिन मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे कांतिलाल भूरिया की जुबान ने एक बार फिर धोखा दे दिया। आतंकी हमलों को लेकर जल्दबाजी में भूरिया, भारत-पाक की सीमा पर आतंकी शिविरों की जगह आरएसएस के शिविर बोल गए।
हालांकि, सामने बैठे कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के ठहाके लगाने पर भूरिया को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए मोदी सरकार पर आतंकियों से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।