हद कर दी: शिवराज सिंह ने मोदी का सीना 100 इंच का बताया

भोपाल। सर्जिकल आॅपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ तो दुनिया कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से कसीदे पढ़े, ऐसा लगा जैसे तारीफ कम चापलूसी ज्यादा है। कुछ ऐसा, जैसा किसी ने कहा हो। कुछ इस तरह, जैसा किसी ने ना किया हो। 

सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्जिकल ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी का सीना 56 नहीं 100 इंच का हो गया है।

यह तो सभी जानते हैं कि शिवराज सिंह चौहान जब बोलते हैं तो बोलते ही चले जाते हैं। कुछ सालों पहले तक जनता को अपने शब्दों में बांध लेने की ताकत शिवराज सिंह में हुआ करती थी परंतु इन दिनों उनकी यह कला अपना बेलेंस खो रही है। अब उन पर मुंहदेखे भाषण देने के आरोप भी लगते रहते हैं। मोदी की तारीफ करने में देर हो गई थी, सो कुछ इस तरह से की, कि सुर्खियां बन जाए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });