
डाक्टरों के मुताबिक बच्ची 40 फीसदी जली है तथा उसका उपचार जारी है। एसडीओपी अनिल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची के बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे मामले की जांच कर रहे हैं। उसके परिजनों के भी बयान लिए हैं।
करीब छह माह पूर्व नयागांव में दुष्कर्म का शिकार एक नाबालिग ने आज खुदकुशी की कोशिश की है। लडक़ी के पिता का कहना है कि दुष्कर्म के एक आरोपी की जमानत हो गई है, तब से ही उसकी बेटी दहशत में रहती है। उनका कहना है कि आरोपी घर के सामने से निकलता है तो बच्ची सहम जाती है। वह अक्सर कहती है कि दूसरा भी छूटकर आएगा तो दोनों उसे मार डालेंगे और मैं उनके हाथ नहीं मरना चाहती इसलिए खुद मर जाएगी। इसी दहशत में उनकी बच्ची ने आज खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली।