
जबकि दूसरे स्थान पर विवेक 349 तथा तीसरे स्थान पर नीलम करण नाम महिला विकिपीडियन कुल 140 लेख बनाए। इस ऑनलाइन विकि एडिट-ए-थन प्रतियोगिता का को-ऑर्डिनेटर नेपाली, हिन्दी तथा मैथिली भाषा के विकिपीडियन बिप्लब आनन्द रहे। यह दूसरा विकि एडिट-ए-थन था।
योगदानकर्ताओं को मिलेंगे पुरस्कार :-
को-ऑर्डिनेटर बिप्लव आनन्द ने बताया कि जिन विकिपीडियनों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है उनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय को आकर्षक पुरस्कार नवम्बर माह में प्रदान किये जाएंगे।