इंदौर में 16 अक्टूबर से लापता है कांग्रेस नेत्री ट्विंकल डागरे

इंदौर। कांग्रेस महिला नेता ट्विंकल डागरे 16 अक्टूबर से लापता है। पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। लास्ट टाइम उसने अपने पापा को फोन करके बताया था कि उसे बाणगंगा इलाके में एक मकान की टॉयलेट शीट के नीचे गाड़ा जा रहा है। तब से मामला संवेदनशील बना हुआ है। सवाल कई हैं परंतु पुलिस के पास किसी सवाल का जवाब नहीं है। 

कांग्रेस महिला नेता ट्विंकल डागरे 16 अक्टूबर को नाश्ता लाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। घरवालों को लगा कि कहीं किसी काम में फंस गई होगी। ट्विंकल जब रात को भी घर नहीं लौटी तो पिता संजय डागरे ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस हरकत में आई और ट्विंकल के संपर्क में रहने वाले करीब 40 लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई टिप हाथ नहीं लग पाई। 

इस बीच संजय डागरे के पास एक अनजान नंबर से ट्विंकल का फोन आया। उसने अपने पिता से कहा कि उसे बाणगंगा इलाके में एक मकान के बाथरूम में टॉयलेट शीट के नीचे गाड़ा जा रहा है। घबराए पिता ने तुरंत इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस की एक टीम जब बताए गए स्थान पर पहुंची तो उन्हें वहां न बाथरूम मिला और न ही ट्विंकल। इसके बाद मामला और उलझ गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });