भोपाल। भोपाल पुलिस ने राजधानी के 18 थानों में नए टीआई की पोस्टिंग की है। इनमें से 8 थाने के प्रभारियों को बदला गया है जबकि 7 टीआई जो दूसरे जिलों से तबादला होकर भोपाल आए थे, को नए थाने दिए गए हैं। लिस्ट डीआईजी रमन सिंह सिकरवार द्वारा जारी की गई है। इस लिस्ट के अनुसार:
- इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह चौहान को डीआरपी लाइन से टीआई शाहजहांबाद
- इंस्पेक्टर अनिल वाजपेयी डीआरपी लाइन से थाना कोहेफिजा
- चैन सिंह रघुवंशी डीआरपी लाइन से थाना गुनगा,
- सूर्यकांत अवस्थी थाना एमपी नगर से थाना खजूरी सड़क,
- कुंवर सिंह मुकाती थाना मिसरोद से थाना गांधी नगर,
- जितेन्द्र पटेल थाना गांधीनगर से थाना शाहपुरा,
- पंकज द्विवेदी थाना पिपलानी से थाना मंगलवारा,
- महेन्द्र सिंह चौहान डीआरपी लाइन से थाना पिपलानी,
- महेन्द्र कुमार मिश्रा डीआरपी लाइन से क्राइम ब्रांच,
- राजबहादुर सिंह कुशवाहा थाना ट्राफिक से थाना मिसरोद,
- कुलदीप खत्री डीआरपी लाइन से थाना टीटी नगर,
- दिनेश सिंह चौहान थाना टीटी नगर से थाना गोविंदपुरा,
- आशीष धुर्वे थाना शाहपुरा से थाना एमपी नगर,
- नरेन्द्र कुलस्ते थाना गुनगा से थाना श्यामला हिल्स,
- मदनलाल इवने थाना श्यामला हिल्स से थाना ट्राफिक,
- हरिशरण पांड डीआरपी लाइन से थाना ट्राफिक,
- हनुमत सिंह राजपूत डीआरपी लाइन से थाना ट्राफिक,
- जंगबहादुर राय डीआरपी लाइन से क्राइम ब्रांच