
बता दें, कि रसूलपुर धौलड़ी के रहने वाले पशु व्यापारी आस मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहता है. बीती देर रात करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दीवार फांदकर परिवार को बंधक बना लिया. जब परिवार के लोगों ने बदमाशों का विरोध किया तो उनके साथ बदमाशों ने मारपीट भी की.
करीब चार घंटे तक बदमाश घर में रहे और बेखौफ होकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार वालों की माने तो बदमाशों ने ढाई किलो सोना , छह किलो चांदी तथा 16 लाख 50 हजार रुपया नकद अपने साथ ले गए. वहीं इस वारदात के बाद से इलाके में हडकंप मच गया है.