सीधी। बारिश के दौर थमते ही संक्रामक बीमारियों अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दो दिन मे बहरी थाना के पोड़ी गांव मे उल्टी दस्त से आठ गरीबों की मौत हो गई है, तो सैकड़ो लोग उपचार पाने के इन्तजार मे पड़े हुए हैं। बता दें की गांव मे बीमारी फैलने की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच ने विकास खण्ड के अधिकारियों को देने के अलावा स्वास्थ अमले को दी थी लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने सूचना को नजर अंदाज कर दिया था। जिसके कारण गुरूवार व शुक्रवार दो दिन के भीतर आठ लोगों की मौत हो गई है।
उल्टी दस्त के कारण जिन लोगों की मौत हुई है उनमे सुमेत सिंह पिता मनिक लाल सिंह गोड़ उम्र 22 वर्ष की 7 अक्टूबर को हुई मौत है। इसी दिन भागवत सिंह गोड़ पिता परीमन सिंह उम्र 65 वर्ष सरोज सिंह पति सुग्रीव सिंह उम्र 28 वर्ष बुखार आने से आचानक शुक्रवार को शिवराज सिंह पिता लता सिंह की को हुई बच्ची की भी मौत 7 अक्टूबर को पैदा होते ही खत्म हो गई और मक़्सू साहू उम्र 70 वर्ष की अचानक 10 दिन पहले मौत हो गई मोडिया पती शोमनाथ सिंह उम्र 70 वर्ष और देवमन पिता बबुआ उम्र 70 वर्ष रनभान सिंह पिता राम दास सिंह उम्र 90 वर्ष की मौत हो गई है दो दिन पूर्व हो गई है।
बताया जा रहा है कि अभी भी गांव में दर्जनों लोग बीमारियों से पीड़ित हैं। इलाज का इंतजार कर रहे हैं परंतु चिकित्सा विभाग औपचारिक जांच के बाद कोई राहतकारी दवाएं नहीं दे पा रहा है।