गुना। जानलेवा हाईवे हर रोज एक्सीडेंट का कारण बन गया है। सुनसान सड़क पर दौड़ते वाहन एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं। सड़क पर बड़े बड़े गड्डों के कारण आज बालाजी ट्रेवल्स की बस का एक्सल टूट गया। बस पलट गई। 22 यात्री घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बालाजी ट्रेवल्स की यात्री बस गुना से भोपाल जा रही थी। रास्ते में बीनागंज के कमलपुर डांग गांव में जर्जर सड़क के चलते अचानक बस का एक्सल टूट गया। नेशनल हाईवे तीन पर स्थित चौराडेश्वर मंदिर के सामने पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 22 यात्री घायल हो गए, जिसमें से एक गर्भवती महिला सहित पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे बीनागंज पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल गर्भवती महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जा रहे हैं।