सीधी। पिछले जुलाई महीने से संविलियन की राह देख रहे सभी संविदा शिक्षकों को कुछ उम्मीद नज़र आ रही है। आज जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष मनोज भारती, भरतपुर के जिला पंचायत सदस्य अखिलेश कुशवाहा, अभय राज़ योगी प्रांतीय संगठन मंत्री और सुरेश पाण्डेय सदस्य अध्यक्षीय मंडल सीधी के साथ सैकड़ो संविदा शिक्षकों के साथ जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मुलाकात कर नव नियुक्त संविदा शिक्षकों के संविलियन पर चर्चा की गयी जिस पर महोदय जी द्वारा यह कहा गया कि परीक्षण का कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है और दो तीन दिन मे यह कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा और दिवाली के पहले 27अक्टूबर तक सँबिलियन का आदेश जारी कर दिया जायेगा।
इसके बाद सभी साथियों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत साथी मुन्ना लाल सोनी अध्यापक माध्यमिक शाला बडखडा को श्रृद्धांजलि दी गयी और इस घड़ी मे उनके परिवार को दुख सहन करनॆ की शक्ति प्रदान करने हेतु भगवान से प्रार्थना की गयी।
इसमे जय भारत चौहान, राकेश द्विवेदी, अजय पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्रा, भूपेन्द्र मेर, देवेश सोनी, कमलेश शुक्ल, आरती पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, धर्मजीत साकेत, शोभनाथ कोल, गंगा सागर त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, अलिकेष पाण्डेय, हरिबिलास गुप्ता, प्रज्ञा पाठक, रेनू सिंह, उमा सिंह, सहित जिले की पूरी कमेटी उपस्थित थी।