
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहगढ़ निबासी चंदू पिता प्रेमलाल रैकवार 22 साल नदी में नहाने गया था तभी पानी के तेज़ बहाव में एक चट्टान में उसका पैर फस गया। पुलिस को जानकारी लगते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुचे।
और युवक को रस्से से बांध कर जेसीबी मशीन से करीब दो घंटे चले रेस्क्यू के बाद बहुत मुश्किलों से पत्थर को हटाया गया। तब कहीं जाकर चंदू की जान बच पाई।पानी से निकालने के बाद युवक को नरसिंहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पैर में चोटें होना बताया है।