
उन्होंने कहा कि पुरुष खुद के लिए खड़े क्यों नहीं हो सकते। ऋतिक 43 वर्ष के हैं। मुझे यह समझ में नहीं आता कि उनके पिता को उनका बचाव करने के लिए क्यो आना पड़ता है। हाल ही में ऋतिक के पिता और फिल्म निर्माता राकेश रौशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब कोई उनके बेटे के बारे में झूठ फैला रहा होता है तो ऋतिक चुप रहना पसंद करते हैं। उनका संदर्भ कंगना और ऋतिक के बीच तकरार से था।
उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर ऋतिक सच्चाई के साथ सामने आना चाहें तो हर कोई चकित रह जाएगा। शुरआत में जब पत्रकारों ने कंगना से इस पर टिप्पणी करने को कहा तो उनकी बहन रंगोली यह कहते हुए उनके बचाव में आ गईं कि इस सवाल को छोड़ा जा सकता है। हालांकि कंगना ने जवाब देना पसंद किया।