
8 से 12 अक्टूबर तक पांच दिन सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। 8 अक्टूबर को दूसरे शनिवार की, 9 को रविवार, 10 को नवमी, 11 को दशहरा और 12 अक्टूबर को मोहर्रम का अवकाश रहेगा। वहीं, बैंकों में 8, 9, 11 और 12 अक्टूबर को बैंकों की भी छुट्टी रहेगी।
इन छुट्टियों पर आॅफर्स को सर्च करने और उनका पूरा पूरा फायदा उठाने का मौका ग्राहकों को मिलेगा तो दुकानदारों ने भी इसका लाभ उठाने के लिए तैयारियां शुरू कर दीं हैं। बालाजी क्रिएशन ने इस अवसर पर चलने वाले विज्ञापन अभियानों पर विशेष डिस्काउंट का ऐलान किया है। आपके विज्ञापन इंटरनेट पर केवल आपके शहर में चलाए जाएंगे और यह गारंटीड सबसे सस्ते होंगे। अधिक जानकारी के लिए 9425137664 पर संपर्क करें।