
शुक्रवार को पीड़िता अपने परिवार के साथ अवधपुरी थाने पहुंची। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर शफीक उर्फ शकील के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, छात्रा ने शिकायत की थी कि, आरोपी शकील सांप पकड़ने का काम करता है। वह सांप छोड़ने की बात कहकर उसे धमकाता था। कुछ समय पहले सांप का डर दिखाकर शकील ने उसे अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया, जहां आरोपी ने उसके साथ ज्यादती की।
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने कई दिनों तक अपने साथ हुई गलत हरकत को लेकर चुप्पी साध रखी थी। गुरुवार रात को उसने परिजनों को आपबीती सुना दी, जिसके बाद वह उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे थे। जांच अधिकारी के मुताबिक, शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी शकील को गिरफ्तार किया गया है।