
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैक्ट्री में आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। क्षेत्र के लोगों के अनुसार आग इतनी विकराल है कि देखते ही देखते पूरे इलाके में धुआ ही धुआं फैल गया।
आग के कारणों का अब तक पता नहीं चला है वहीं किसी के घायल होने की जानकारी भी नहीं मिली है। मौके पर दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच चुकी थी।