जबलपुर। पुराने मामले को लेकर सोमवार की दोपहर एसपी ऑफिस में भाजपा के एक विधायक और टीआई के बीच जमकर बहस हुई। सूत्रों के अनुसार विधायक ने अपने एक समर्थक के खिलाफ पूर्व में हुई कार्रवाई को गलत ठहराते हुए टीआई को धमकाने के अंदाज में देख लेने की बात कही।
वहीं टीआई ने भी पलटवार करते हुए विधायक को रौबीले अंदाज में जवाब दे दिया। जिसके कारण काफी देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं कर रहा। एसपी डॉ. आशीष के अनुसार उन्हें इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नही है। डॉ. आशीष के मुताबिक अगर एसपी कार्यालय में इस तरह की कोई बात होती तो उनके संज्ञान में जरूर आती।