
मेष- 'ऐं क्लीं सौं' मन्त्र से एक माला का नित्य नौ दिनों तक जाप करने लाभ मिलेगा।
वृष- 'ऐं क्लीं श्रीं' मन्त्र से एक माला का नित्य जाप करने से घर में सुख व समृद्धि बनी रहेगी।
मिथुन- 'क्लीं ऐं सौं' मन्त्र से दो माला नित्य जाप करने से सर्वबाधाओं से मुक्ति मिलती है।
कर्क- 'ऐं क्लीं श्रीं' मन्त्र से एक माला नित्य जाप करने से कार्यो में सफलता मिलेगी।
सिंह- 'ह्रीं श्रीं सौं' मन्त्र से एक माला रोज जाप करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
कन्या- 'श्रीं ऐं सौं' मन्त्र से नित्य दो माला जाप करने से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनी रहेगी।
तुला- 'ह्रीं क्लीं श्रीं' मन्त्र से प्रतिदिन एक माला का जाप करने से धन में वृद्धि होगी।
वृश्चिक- 'ऐं क्लीं सौं' मन्त्र से रोज एक माला जाप करने से घर में मॉगलिक कार्य सम्पन्न होंगे।
धनु- 'ह्रीं क्लीं सौं' मन्त्र से नित्य नौ दिनों तक एक माला जाप करने से परिवार की प्रगति होगी।
मकर- 'क्लीं ह्रीं श्रीं सौं' मन्त्र से प्रतिदिन दो माला जाप करने से सम्बन्धों में मधुरता आयेगी एंव धन में वृद्धि होगी।
कुम्भ- 'ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं' मन्त्र से नित्य एक माला जाप करने से सन्तान का सुख मिलेगा एंव रूके हुये कार्य सम्पन्न होंगे।
मीन- 'ह्रीं क्लीं सौं' मन्त्र से प्रतिदिन नौं दिनों तक एक माला जाप करने से मॉ भगवती प्रसन्न होकर सदा सहाय बनी रहती है।