भोपाल। प्रदेश के सभी छात्रावासों में खाने की व्यवस्था से शिक्षकों व अधीक्षक को मुक्त किया जाएगा। इसके बदले में टेंडर के माध्यम से छात्रावासों में अच्छी गुणवत्ता का खाना उपलब्ध करवाएंगे। प्रतिभावान बच्चों को अगले साल से लैपटॉप का पैसा नहीं देंगे। इसकी जगह उन्हें लैपटॉप खरीद कर दिए जाएंगे।
साथ ही यूनिफॉर्म का पैसा न देकर महिलाओं के स्व: सहायता समूहों को कपड़ा खरीदकर देंगे। इससे वे यूनिफॉर्म तैयार कर स्कूलों में देंगे और उन्हें जहां रोजगार मिलेगा, वहीं बच्चों को समय से ड्रेस मिल जाएगी। यह घोषणाएं स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने मंगलवार को तुलसी नगर क्षेत्र में स्थित 1 करोड़ 37 लाख रुपए से नवीन कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में नवनिर्मित 100 सीटर छात्रावास के शुभारंभ पर कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने की। पार्षद अमित शर्मा, जेडी एजुकेशन डीएस कुशवाह आिद माैजूद रहे।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि भोजन बनाने वालों को कलेक्टर दर से मजदूरी दी जाएगी। विद्यार्थियों को सीधे ब्रांडेड साइकल, ड्रेस और लैपटॉप दिए जाएंगे। ड्रेस के लिए गुजरात का सिस्टम लागू किया जाएगा।