![]() |
J.K. Arora | CMD | SOM Group of Companies |
भोपाल। शराब निर्माण के क्षेत्र में मप्र की दिग्गज कंपनी SOM DISTILLERY के खिलाफ ब्रांडेड बीयर की बोतलों में घटिया बीयर भरकर बेचने का मामला दर्ज किया गया। मामला एक आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत पर लोकायुक्त में दर्ज किया गया है।
इंदौर के आरटीआई एक्टिविस्ट राजेंद्र के गुप्ता ने लोकायुक्त में शपथ पत्र देकर शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि शराब निर्माता सोम डिस्टलरी कंपनी ने दूषित बीयर को दूसरी कंपनियों की बोतल में भरकर दस राज्यों में बेचा।
उन्होंने इस घोटाले में आबकारी विभाग के पूर्व आयुक्त राकेश श्रीवास्तव, अपर आयुक्त डीआर जौहरी सहित कंपनी के संचालकों जगदीश अरोरा, अजय अरोरा, निशी अरोरा, सुरजीत लाल और डीएन सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ उप लोकायुक्त यूसी माहेश्वरी से शिकायत की थी।