
दिल्ली पुलिस को विदेशी पिस्तौल की आपूर्ति को लेकर मुखबिर से अहम सूचना मिली थी। इसके बाद रिंग रोड पर आश्रम चौक के नजदीक सोमवार रात करीब 11 बजे मेवात के एक निवासी अकरम खान को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि अकरम के बैग से कुल 28 पिस्टल बरामद किए गए। कुछ पिस्टल पर ‘मेड इन अमेरिका’ भी लिखा हुआ था।
अकरम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका काम केवल ‘कोरियर’ के तौर पर हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना है. उसे एक पिस्टल को पहुंचाने के एवज में एक हजार रुपए मिलते थे. अकरम के मुताबिक उसे ये हथियार मुफीद और खुर्शीद को सौंपने थे. अब पुलिस इन दोनों के बारे में जानकारी जुटा रही है. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के तहत आने वाला सेंधवा तहसील अवैध हथियारों के निर्माण के लिए देश भर में बदनाम है.