
बता दें कि करन जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान एक खास भूमिका में हैं। सिनेमा मालिकों के संघ ने पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों की रिलीज रोकने का फैसला किया है, जिसके कारण फिल्म दिक्कतों का सामना कर रही है। कुछ दिन पहले ही फिल्मकार अनुराग कश्यप ने ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर निर्माता-निर्देशक करन जौहर का समर्थन किया था।
कश्यप ने इसे लेकर ट्विटर पर लिखा, ‘‘दुनिया को हमसे सीखना चाहिए। हम फिल्मों को दोषी ठहराकर और उनपर प्रतिबंध लगाकर अपनी सारी समस्याएं सुलझाते हैं। ‘ए दिल है मुश्किल’ को लेकर मैं आपके साथ हूं करन जौहर।’’ फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदारों में हैं।