
आँकड़े छुपाने का प्रयास न करें
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सक कभी भी बीमारी के आँकड़ों को छुपाने का प्रयास न करें। ग्रामीण क्षेत्रों में पंच-सरपंच, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता से अच्छे संबंध के आधार पर सतत संपर्क में रहें। इससे किसी भी बीमारी के होने पर तुरंत सूचना मिलेगी। चिकित्सक अपनी टीम और कम से कम 50 लोगों के इलाज की व्यवस्था के साथ तुरंत मौके पर पहुँचें। इससे काफी हद तक रोग को फैलने से रोका जा सकेगा।
पंचायत सचिव का सम्मेलन बुलायें
श्री सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वे अपने-अपने जिले में पंचायत सचिव और आशा कार्यकर्ता का सम्मेलन बुलायें। पंचायत सचिव के माध्यम से ग्रामीणों को रोगों के खिलाफ जाग्रत करें। ग्रामीणों को समझायें कि लार्वा विनष्टीकरण, रोगग्रस्त गाँव में जाने, वहाँ से आने के क्या-क्या परिणाम हो सकते हैं।