नई दिल्ली। पेंशन के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाले पहचान पत्र में अब राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह होंगे। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कार्मिक, जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय सभी पेंशनभोगियों को ऐसे पहचान पत्र जारी करने पर विचार कर रहा है।
इससे पहले यह फैसला किया गया था कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पहचान पत्र में राष्ट्रीय चिन्ह जरूरी नहीं होगा। हाल ही में इस मसले पर गृह मंत्रालय से चर्चा की गई थी। गृह मंत्रालय ने पहचान पत्र में राष्ट्रीय चिन्ह लगाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई।
कार्मिक विभाग ने सभी मंत्रालयों से पेंशनभोगियों को पहचान पत्र जारी करने में दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है। उसने कहा है कि यह प्रावधान स्वायत्त संस्थानों से सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनभोगियों पर लागू नहीं होगा। ऐसे संस्थान जरूरी निर्देशों के साथ खुद के लोगो वाले पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। केंद्र सरकार के करीब 58 लाख कर्मचारी हैं।