
बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी 23.50 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में इसके दाम 466.50 रुपए से बढ़ाकर 490 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिए गए हैं। इससे पहले 01 जुलाई, 16 अगस्त और 01 सितंबर को तीन बार में इसकी कीमत 82.50 रुपए कम हुई थी।
विमान ईंधन के दाम लगातार दूसरी बार घटाए गए हैं। दिल्ली में 01 अक्टूबर से यह 1,795.50 रुपए प्रति किलोलीटर सस्ता हो गया है। अब यह 47,206.68 रुपए की बजाय 45,411.18 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। दो बार में विमान ईंधन 3,876 रुपए प्रति किलोलीटर सस्ता हुआ है।