
जानकारी के मुताबिक, सिवनी जिले में घंसौर और नैनपुर के बीच एक कंपनी ब्रॉडगेज रेल का निर्माण कार्य कर रही है। इस काम में कंपनी ने सागर जिले के देवरी गांव निवासी 21 वर्षीय राहुल राठौर को सुपरवाइज करने का काम सौंपा था।
पुलिस ने बताया कि, शनिवार देर शाम को खाना खाने के बाद सुपरवाइजर राहुल अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोग उसे घंसौर सामुदायिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने राहुल की हत्या की जाने की आशंका जताई है। फिलहाल घंसौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।