![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgwnocefJnuXDdvHHHRUkwHSwgrJjxndVB-OxOi5k4c2LYprgUg0SSkEzd6WfmXQGk0Cu_MqrI1YCt52arXkDHIqpjJpNExP6kwmJJVohdyjsTR1kv9bye_MX-eGjHu0ND1aJpXhN2dcrI/s1600/55.png)
दरअसल, मालिक अपनी नौकरी के साथ अश्लील बातें करते थे। तोते ने सारी बातें रट लीं और मालकिन के सामने उन्हीं बातों को दोहराना शुरू कर दिया। बस फिर क्या था मालकिन को सब समझ में आ गया और मामला तलाक तक जा पहुंचा।
पत्नी ने कोर्ट में अपने पति के अवैध 'प्रेम प्रसंग' को लेकर मुकदमा दायर कर दिया। अदालत में चश्मदीद गवाह के तौर पर तोते को पेश किया गया। तोते ने ईमानदारी से सारी गवाही दी परंतु वकीलों के पास एक्स्ट्रा शातिर दिमाग होता है। पति के वकील के दलील दी कि तोते ने ये सारी बातें टीवी या रेडियो जैसे माध्यम से सुनकर रट ली हैं। कोर्ट ने मामले को खाजिर कर दिया।