भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने आज मध्यप्रदेश के दो स्थानों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की है। श्रीमती गांधी ने शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए सुश्री हिमांद्री दलवीरसिंह एवं बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतरसिंह बर्डे को प्रार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी ताकत एवं मुस्तैदी के साथ शहडोल लोकसभा एवं नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़गी। #shahdolbyelection