
मप्र शासन ने भोपाल में 29 अक्टूबर शनिवार (दीपावली दक्षिण भारतीय) को घोषित स्थानीय अवकाश में संशोधन करते हुए इसे निरस्त किया है। भोपाल में अब यह अवकाश दीपावली के दूसरे दिन सोमवार 31 अक्टूबर को रहेगा। इस दिन भोपाल शहर के समस्त शासकीय कार्यालय एवं संस्थाओं में स्थानीय अवकाश रहेगा। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर भोपाल शहर के लिये 3 दिसंबर शनिवार का स्थानीय अवकाश यथावत् रहेगा।