
प्रन्तीय प्रवक्ता शैलेन्द्र चौकसे ने बताया की आज सभी जिलो में शांति पूण रेली निकल कर ज्ञापन दिया और सभी 23 हजार ग्राम रोजगार सहायक सामूहिक अवकाश पर रहे। जिससे सभी 23 हजार पंचायतो में काम पूरी तरह प्रभावित हुआ जिसमे सबसे ज्यादा स्वच्छ भारत मिशन में शोचालय निर्माण प्रभावित हुआ और मनरेगा के तहत मजदुर परेशान होते रहे, वहीं पंचायत दर्पण पोर्टल पर भुगतान नही हो सका।
एवं समग्र id के लिय आम जन परेशान होता रहा कुल मिला कर आज पंचायत के सभी ऑनलाइन काम बंद रहने से समस्त पंचायतो में अव्यवस्था बनी रही और यदि हड़ताल होती है तो ग्राम पंचायतो में काफी समस्या आ जायगी क्योंकि ग्राम पंचातयतो में ऑफ़ लाइन और ऑनलाइन काम करने वाला कोई नही है।