
दूर संचार विभाग के अनुसार देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या घट रही है। जून में जहां 103.51 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता थे, वहीं जुलाई में घटकर 103.42 करोड़ रह गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा टेलीसर्विसेज के ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। लोग इस कंपनी का कनेक्शन छोड़ रहे हैं।
ट्राई ने कहा कि जुलाई के अंत तक देश में कुल फोन ग्राहकों (वायरलेस और वायरलाइन) की संख्या 105.88 करोड़ रही। जून में यह आंकड़ा 105.98 करोड़ था। यह पहला मौका नहीं है जबकि देश में मासिक आधार पर फोन ग्राहकों की संख्या घटी हो। इससे पहले मई में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.1 प्रतिशत घटी थी। कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई थी।